(जनशक्ति खबर) विकास मित्रों की बैठक में डीएम का निर्देश। महादलित समुदाय के लोगों के बीच सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करे विकासमित्र
(बक्सर) शनिवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत विकास मित्रों के कार्यों का समीक्षा बैठक डुमरांव अनुमंडल के सभाकक्ष में की गई। विकास मित्रों को महादलित समुदाय के लोगों के बीच सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार कराते हुए लाभान्वित कराने हेतु निर्देश दिया गया ।
महादलित टोलों में आधारभूत संरचना यथा गली नाली एवं नल जल इत्यादि के संबंध में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतिवेदन देते हुए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर योजनाओ का लाभ पहुंचाने के लिए कहा गया। जिससे सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित कराते हुए मॉडल महादलित टोले के रूप में विकसित किया जा सके। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ