(जनशक्ति खबर) अंचलाधिकारी प्रत्येक शनिवार को थाने में बैठक कर भूमि विवादो का निपटारा करे डीएम।


(बक्सर)  शुक्रवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति, भूमि विवाद, विधि व्यवस्था, खनन विभाग, मद्य निषेध, लोक सेवा केंद्र एवं लोक शिकायत की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर में की गई।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि संबंधित अंचलाधिकारी/आरओ संबंधित थानों पर उपस्थित रह कर निश्चित रूप से प्रत्येक शनिवारिय बैठक में सम्मिलित होकर भूमि विवाद से संबंधित आवेदनों पर सुनवाई करेंगे।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपरोक्त के संबंध में सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया।

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को नियमित रूप से सुनवाई में उपस्थित रहते हुए नियमानुसार निर्धारित समयावधि में मामलों का निष्पादन करने को कहा गया। मापी/अतिक्रमण के लंबित आवेदनों के संबंध में नियमानुसार समयबद्ध नोटिस निर्गत करने एवं नियमानुसार निष्पादित करने को कहा गया।

आरटीपीएस की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी महोदय ने आरटीपीएस के लंबित आवेदनों का नियमानुसार, ससमय निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।

जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वादों का निष्पादन करने हेतु नियमित रूप से शुक्रवार को सुनवाई करने का निर्देश दिया।

ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति की नियमित रूप से बैठक कराने, नियमित रूप से सीट बेल्ट एवं हेलमेट की जांच करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने विगत माह में ट्रैफिक के नियमों का अनुपालन नहीं करने वालो से वसूली गई राशि के संबंध में अद्यतन जानकारी दी। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग के सड़को के संबंध में मरम्मती हेतु कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग बक्सर/डुमरांव को निर्देशित किया गया। साथ ही एक सप्ताह के अंदर सभी सड़को के संबंध में अद्यतन प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।

खनन विकास पदाधिकारी ने अपने विभाग से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की जानकारी दी। जिला पदाधिकारी महोदय ने विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना बनाते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।

मद्य निषेध की समीक्षा की गई और नियमित रूप से छापामारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।