(जनशक्ति खबर) कल होगा अध्यापक नियुक्ति की परीक्षा डीएम ने सभी परिक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण।




(बक्सर) बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा कल होने वाले बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या 26/2023 प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के विद्यालय अध्यापक नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारियों एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

जिला पदाधिकारी  के द्वारा राज +2 उच्च विद्यालय डुमरांव, डीके कॉलेज डुमरांव एवं महारानी उषा रानी बालिका उच्च विद्यालय डुमरांव का निरीक्षण किया गया। संबंधित केंद्राधीक्षक और वहां उपस्थित पदाधिकारियो को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दिए गए निर्देश का अक्षरश: अनुपालन करते हुए केंद्र पर आवश्यक सुविधाओं के साथ स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी  के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव का निरीक्षण किया गया। सिविल सर्जन बक्सर को पर्याप्त साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव में रजिस्ट्रेशन हेतु एक अतिरिक्त काउंटर स्थापित करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी  के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में आए हुए मरीजों से अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाए गए डॉक्टर एवं कर्मी से कारण पृच्छा करने हेतु सिविल सर्जन बक्सर को कहा गया।

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा नगर परिषद डुमराव के लिए लैंड फिल साइट का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराव एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।