(जनशक्ति खबर) सभी बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र चालू करे।कृषि टास्क फोर्स की बैठक में बोले डीएम।


(बक्सर) जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा डीजल अनुदान के संबंध में जानकारी दी गई। उप विकास आयुक्त बक्सर को उक्त के संबंध में समीक्षा करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।

उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि बक्सर जिला में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। जिला पदाधिकारी  ने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी किसानों के लिए आवश्यकतानुसार उर्वरक उपलब्ध रहें। किसानों को उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

पीएम किसान सम्मान निधि की समीक्षा के क्रम में भौतिक सत्यापन एवं ई केवाईसी के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि किसानों के हित के लिए संचालित सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी किसानों को मिले। लघु जल संसाधन के अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन ने नलकूपो की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी दी। सभी बंद पड़े नलकूपों को समन्वय स्थापित कर शीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया गया।

हर खेत को पानी योजना की समीक्षा की गई एवं योजनाओं को ससमय पूर्ण करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।