(जनशक्ति खबर) बेगूसराय में बेटे के केस में गवाह बाप की मारी गोली तो मोतिहारी में ठिकेदार की हत्या_ पप्पू यादव बोले सरकार अपराधियों को दामाद की तरह पालती है।
पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट____बिहार में रोज हो रही हत्या से सियासी पारा चढ़ गई। शुक्रवार के दिन अररिया में पत्रकार की हत्या पर बीजेपी खूब हमलावर दिखी।बिहार में हत्याओं का नया दौर शुरू हो चुका है। अररिया में पत्रकार विमल यादव की दिनदहाड़े हत्या के बाद अब बेगूसराय में भी इसी तरह का एक हत्याकांड हुआ है। यहाँ भी रविवार को दिनदहाड़े सेवानिवृत शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।कारण बस इतना था कि वह भी अपने बेटे के मर्डर केस में गवाह थे, उसी तरह जैसे पत्रकार विमल यादव अपने भाई के मर्डर केस में गवाह थे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
2 साल पहले छोटे बेटे की हत्या कर दी गई थी
घटना बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा हॉल्ट के पास की है। मृतक की पहचान फतेहा निवासी जवाहर चौधरी के रूप में की गई है। 2 वर्ष पूर्व सेवानिवृत शिक्षक के छोटे पुत्र की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ग्रामीणों के अनुसार जमीनी विवाद में अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। आरोप यह भी है कि पुत्र के हत्यारे ने ही वारदात को अंजाम दिया है। इस एंगल को गंभीरता से लिया गया है। जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले थे जवाहर चौधरी
परिजनों का कहना है कि जवाहर चौधरी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी आए और गोली मार दी। गोली लगने ही वह जमीन पर गिर गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुत्र की हत्या के मामले में उनकी गवाही होनी थी, और इस वजह से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल है। इस वारदात के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।वही मोतिहारी में मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने चकिया थाना क्षेत्र में सुबह ठेकेदार को गोली मार दी . मृतक की पहचान चकिया के राजीव कुमार के रुप में हुई है.इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. थाना से महज 100 गज की दूरी घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
बता दें कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. बता दें कि घटना चकिया बजार के पावर हाउस चौक पर हुई है. बता दें कि मृतक राजीव कुमार इंजीनियर थे और ठेकेदारी का काम करते थे. रविवार की सुबह पावर हाउस चौक पर गए थे, वहां पेपर पढ़ने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार दो युवकों ने राजीव से पहले नाम पूछा. फिर उनके सीने में दो गोलियां मार दी.
गोली मारकर अपराधी मुजफ्परपुर की तरफ भाग गए. जिन्हें इलाज के लिए मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन बदहवास है और वह कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमार ने बताया कि राजीव इस चौक पर कभी-कभार आते थे. आज आए थे और उन्होंने पेपर पढ़ा और पेपर पढ़ने के बाद वह लौट रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है . घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया . आस पास की सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जबकि परिजन अभी बदहवास है जिससे कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपछ सरकार को घेरने में लगे है। जाप के राष्टीय अध्यक्ष पप्पू यादव तो इतना तक कह दिया सरकार अपराधियों को दामाद की तरह मानती है।दरोगा के हत्या के बाद उनके बच्चो को पप्पू यादव ने गोद लिया है ,साथ ही उनको बिहार के सबसे अच्छे स्कूल में पढ़ने की बात किये . वहीं पप्पू ने पत्रकार हत्या कांड की जिक्र भी किए .
बता दें कि पप्पू यादव ने पत्रकार से बात करते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया . वहीं कहा कि ये अपराधियों नेताओं के पाप और कुकर्म नतीजा है. साथ ही कहा कि सब लोग कायर है. ये अपराधियों को दमाद के तरह पालते है. बालू माफियाओं को और गुंडों को चुनाव में टिकट देते हैं. वहीं कहा कि कोई सुरक्षित नहीं है. पुलिस के अलावा पत्रकार और ना किसी की बेटी , बहु कोई सुरक्षित नहीं है . साथ ही पत्रकार हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक सरकार के तरफ से कोई नहीं गया और ना कोई सहायता राशि का एलान किया गया.
बता दें कि पप्पू यादव ने बिहार के तमाम डीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब इनका ट्रांसफर होता है. तब पैसा लेकर आर्म्स लाइसेंस देने का काम करते हैं. इस दौरान करोड़ों रुपया बनाकर ट्रांसफर लेता है . साथ ही कहा कि ये कोई भी अच्छे आदमी को लाइसेंस नहीं देते है . जितने आपराधिक घटनाओ में लिप्त होते उन सबको लाइसेंस मिल जाता है. बल्कि किसी पत्रकार मुखिया सरपंच को नहीं मिलता है.
वहीं पप्पू यादव दरोगा के दोनों बच्चों को गोद लेते हुए कहा कि बिहार की सबसे अच्छे स्कूल में इनकी पढ़ाई करवाएंगे . साथ ही कहा कि इनके पापा दरोगा थे, तो मेरा उम्मीद है कि यह दोनों आईएएस बने . वहीं कहा कि उनकी पत्नी बीए ऑनर्स की हुई है, जल्द से जल्द उनको कोई सरकारी पोस्ट दिया जाए।
टिप्पणियाँ