(जनशक्ति खबर) बिहार में न पत्रकार सुरछित है न पुलिस बोले चिराग।
लोकजनशक्ति (रामविलास) के राष्टीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अररिया के एक दैनिक हिंदी समाचार के पत्रकार विमल कुमार की हत्या पर बिहार सरकार पर जमकर बरसे।उन्होंने कहा की ये लोग कहते है लोकतंत्र की हत्या हो रही है जबकि बिहार में जिस तरह अररिया के पत्रकार विमल कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिससे स्पष्ट हो गया की बिहार में तीसरा स्तंभ कहे जानेवाले पत्रकार भी सुरक्षित नहीं।जो पत्रकार अपनी बेबाकी से लोगो के पास खबर पहुंचता है आज उसकी हत्या कर दी जाती है।वही पुलिस जो दिन रात मेहनत कर लोगो की सेवा करते हुए उसको भी गोली मार दी जाती है।और सरकार हाथ हाथ रखकर सोई है। चिराग ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए है। विदित हो की बिहार के अररिया में एक हिंदी समाचार के पत्रकार को घर में घुसकर गोलियों से भूना, भाई के मर्डर में था चश्मदीद गवाह।बिहार अररिया में शुक्रवार(18 अगस्त) की सुबह एक पत्रकार विमल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने घर में घुसकर पत्रकार विमल कुमार यादव को गोली मारीं। मामला पत्रकार के भाई की हत्या की गवाही से जुड़ा है।2019 में पत्रकार के बड़े भाई की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी ट्रायल चल रहा है। 19 अगस्त को गवाही होनी थी।
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर उठ सवाल-अररिया में घर में घुसकर पत्रकार की हत्या पर सवाल खड़ा हो रहा है।
अररिया के रानीगंज में हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। लगे हैं। बाइक पर पहुंचे हमलावरों ने घर में घुसकर विमल कुमार पर फायरिंग की। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाश लोगों को धमकाते हुए वहां से भाग निकले। रानीगंज के प्रेम नगर में रहने वाले विमल कुमार दैनिक जागरण के लिए पत्रकारिता करते थे। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह बाइक से पहुंचे हमलावरों ने बहाने से विमल कुमार को घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वो बाहर आए, बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिए।
टिप्पणियाँ