(जनशक्ति खबर) निगरानी विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के लिपिक से 55 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा।
(सासाराम) बिहार में इस समय रिश्वतखोरी का मामला ज्यादातर सुनने को मिल रहा है।एक तरफ कुर्सी पर बैठे बाबू को रटा रटाई कहानी नमक का दरोगा की पंक्ति_ बेटा ऐसा नौकरी करना जहां ऊपरी आमदनी हो क्योंकि वेतन पूर्णवाशी की चांद की तरह होता है जो महीने में एक बार दिखाई देता है लेकिन ऊपरी आमदनी बहता हुआ पानी की स्रोत की तरह है। याद रहती है जिससे बिना रिश्वत लिए कोई काम नही होता।वही दूसरे तरफ निगरानी विभाग पूर्ण रूप से सक्रिय है।रोजाना निगरानी विभाग द्वारा रिश्वतखोरी के मामले में करवाई की बात सुनने मिल रही है।अभी ताजा मामला सासाराम के गौरक्षणी मोहल्ले में एक चाय दुकान से घूस के पैसे लेते निगरानी की टीम ने उसे पकड़ा है।बिहार स्वास्थ्य विभाग के सीएस कार्यालय का सहायक लिपिक संतोष
कुमार निगरानी के हत्थे चढ़ा है।55 हजार रुपये कैश के साथ उसकी गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार सहायक को टीम अपने साथ पटना ले गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार
सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि उन्हें निगरानी के डीएसपी ने इस बात की जानकारी दी है। बताया गया है कि एसपी पवन कुमार ने बताया है कि 55 हजार के साथ कर्मी को गिरफ्तार किया गया है।
लिपिक संतोष कुमार से निगरानी टीम पटना में पूछताछ करेगी। इसके बाद विस्तृत में जानकारी दी जाएगी। आरोपी संतोष कुमार ने अल्ट्रासाउंड के निबंधन के लिए यह रिश्वत ली है।
टिप्पणियाँ