(जनशक्ति खबर) बिहार सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में ख़त्म हुई रक्षाबंधन समेत 12 छुट्टियां। बीपछ कह रहा है सरकार जान बूझकर हिंदुओ की छुट्टियां खत्म कर रही है।

 (पटना)  पढ़े पूरा उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट।  बिहार में इस वर्ष के बचे हुए दिनों के लिए विद्यालयों की छुट्टियां 23 से घटाकर 11 कर दी गई हैं. इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार, इस वर्ष सितंबर से दिसंबर महीने के बीच त्योहारों पर 11 दिन ही विद्यालय बंद रहेंगे.शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के मुताबिक, सितंबर से दिसंबर के बीच छुट्टियों को लेकर जारी नए कैलेंडर के अनुसार, अब 30 अगस्त को विद्यालयों में रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं होगी. पहले 30 अगस्त को रक्षाबंधन की स्कूल में छुट्टी का ऐलान था. सबसे महत्वपूर्ण है बिहार के विद्यालयों में दिवाली से लेकर छठ पूजा तक यानी कि 13 नवंबर से 21 नवंबर तक छुट्टी थी. नए आदेश के मुताबिक,


अब 9 दिनों की छुट्टी को घटाकर 4 दिन कर दिया गया है. 


बता दें कि छठ पर्व को बिहार में बेहद आस्था एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है. ये पर्व 4 दिनों का होता है. सरकारी विद्यालयों में अब दिवाली की छुट्टी 12 नवंबर को होगी, 15 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा की छुट्टी होगी छठ पूजा की छुट्टी 19 एवं 20 नवंबर को होगी. वही इसी तरीके से दुर्गा पूजा के मौके पर विद्यालयों में 6 दिन की छुट्टी होनी थी मगर अब इसमें परिवर्तन करके रविवार जोड़कर 3 दिनों की छुट्टी कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त त्योंहारों पर विद्यालयों के बंद होने की प्रक्रिया में एकरूपता नहीं है. यानी किसी त्योहार पर एक जिले में विद्यालय बंद है तो दूसरे में विद्यालय खुले हुए हैं. इन सबको देखते हुए विभाग ने फैसला किया है कि सभी विद्यालयों में इस वर्ष बचे हुए दिनों के लिए छुट्टियां तय की गई हैं, जिनमें विद्यालय बंद रहेंगे. 


स्कूलों की ये छुट्टियां हुईं रद्द:-

1- रक्षाबंधन- 30 अगस्त

2- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी- 07 सितंबर

3- हरितालिका तीज- 18,19 सितंबर

4- जीवित पुत्रिका व्रत (जीउतिया)- 06 अक्टूबर

5- दुर्गा पूजा में 3 दिन की छुट्टी कम 

6- दीपावली से छठ पूजा 5 दिन की छट्टी कम 

7- गुरुनानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा- 27 नवंबर


स्कूलों में इन त्योहारों पर होगी छुट्टी:- 

1- चेहल्लूम- 06 सितंबर

2- अनंत चतुर्दशी/हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस- 28 सितंबर 

3- महात्मा गांधी जयंती- 02 अक्टूबर

4- दुर्गा पूजा- 22-24 अक्टूबर

5- दीपावली- 12 नवंबर

6- चित्रगुप्त पूजा/भैया दूज- 15 नवंबर

7- छठ पूजा- 19-20 नवंबर

8- क्रिसमस डे- 25 दिसंबर                                                वही छुट्टियां रद्द करने पर विपक्ष पूरी तरह हमलवार है। भाजपा नेता सुशील मोदी और गिरिराज सिंह ने छुट्टियां रद्द करने पर नीतीश सरकार को जमकर घेरा है। कहा की नीतीश सरकार जानबूझकर हिंदुओ की छुट्टियां रद्द कर रही है जो बहुत ही निंदनीय है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।