(जनशक्ति खबर) Madhya Pradesh: इंदौर में मंदिर की छत ढहने से अब तक 13 लोगों की मौत, सरकार ने किया मुआवजा राशि का ऐलान।
मध्य प्रदेश ---
के इंदौर में मंदिर की छत गिरने से अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। गुरुवार सुबह बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की छत गिरने से मौत का तांडव मच गया है। इस हादसे में दौरान करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग छत के नीचे दब गए।घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई, चीख-पुकार होने लगी। देखते ही देखते खुशी का माहौल मातम में बदल गया। लोग इस मंदिर में रामनवमी मनाने के लिए इकट्ठे हुए थे। लोगों के बीच खुशी का माहौल था, राम नाम के जयकारे के साथ रामनवमी मना रहे थे, आपस में झूम रहे थे, गा रहे थे, लेकिन तभी लोगों की खुशियां मातम में बदल गई।
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
इस हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम लगातार बचाव अभियान चला रही है। छत ढहने से कुल 25 लोग मलबे के नीचे दब गए थे, उनमें से 13 लोगों की जान जा चुकी है। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की खबर है। रेस्क्यू टीम लगातार बचाव कार्य चला रही है।
सरकार ने की मुआवजे की राशि का ऐलान
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। सीएम ने अधिकारियों को ऑपरेशन तेज करने के लिए कहा है। सरकार की ओर से पीड़ितों के लिए मुआवजे की राशि का भी ऐलान कर दिया गया है। सरकार सभी मृतकों के परिवार के 5-5 लाख रुपए देंगे, इसके अलावा घायलों को 50-50 हजार की रकम देगी। वहीं सरकार ने इस हादसे को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। ताकि इस बात का पता चल सके की यह हादसा कैसे हुआ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक
इस हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है। मैं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं भगवान से कामना करता हूं कि आप सभी जल्द ही स्वस्थ हो जाएं।
टिप्पणियाँ