(जनशक्ति खबर) किसान की बेटी अमृता कुमारी ने राज्य में मारी बाजी, हासिल किया चौथा स्थान, इस जिले का बढ़ाया मान।
बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम भी आज घोषित हो गया है। वहीं, इस 10वीं की परीक्षा में गोपालगंज जिले की छात्रा अमृता कुमारी ने जिले का नाम रौशन किया है। दरअसल, कटेया प्रखंड के ज्ञानेश्वरी उच्च विद्यालय गौरा की छात्रा अमृता कुमारी ने राज्य में चौथा स्थान लाकर अपने गांव और जिले का मान बढ़ाया है।अमृता कुमारी जिला टॉपर भी हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम में टॉप टेन में इस बार 90 विद्यार्थियों का कब्जा रहा। वहीं, इस्लामिया स्कूल के छात्र मोहम्मद रूम्मान अशरफ ने बिहार बोर्ड में पहली रैंक हासिल कर राज्य का नाम रौशन किया है। रूम्मान अशरफ को 500 में से 489 अंक मिले हैं।
अमृता को 500 अंक में से 483 अंक प्राप्त हुए हैं। बता दें कि अमृता साधारण परिवार से आती हैं। वे कटेया प्रखंड में अभय तिवारी और अनीता तिवारी की बेटी हैं। अमृता के पिता एक साधारण किसान और मां गृहणी हैं। दरअसल, अमृता की इस सफलता से माता-पिता समेत पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। मां ने अमृता को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं अमृता
गोपालगंज की रहने वाली अमृता भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। अमृता अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओं को देती हैं। गांव के आस-पास के लोगों ने अमृता की इस सफलता पर मिठाई खिलाकर स्वागत किया है और इसके साथ ही बधाई देने के लिए उसके घर पर लोगों का तांता लग गया। वहीं, दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता कुमारी हैं। नम्रता को 500 में से 486 अंक प्राप्त हुए हैं।
टिप्पणियाँ