(जनशक्ति खबर) बिहार विधान परिषद की गया स्नातक निर्वाचन सीट पर चुनाव को लेकर डीएम, एसपी ने की बैठक
(बक्सर) गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर श्री दीपक बरनवाल की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद 02- गया शिक्षक एवं 02-गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक/उप निर्वाचन 2030 को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं स्वच्छ संपन्न कराने हेतु समाहरणालय परिसर मे बैठक किया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी पीसीसीपी, माइक्रो आब्जर्वर, पीओ, पी1, पी2 एवं पी3 सभी को उनके कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में बताया। जिला पदाधिकारी महोदय ने पीसीसी एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता का गाइडलाइन एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का अक्षरश: अनुपालन कराते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।
मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी अपने मतदान केंद्रों पर ससमय पहुंचकर मतदान करवाना सुनिश्चित करेंगे।
स्नातक निर्वाचको की कुल संख्या 12123 है। जिसमें पुरुष 9752, महिला 2374 हैं। स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 15 (13 मूल + 2 सहायक) है। सभी मतदान केंद्र प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के वेश्म, अंचलाधिकारी का वेश्म एवं अधीनस्थ अन्य कार्यालय के कमरे एवं बक्सर नगर परिषद के एमपी हाई स्कूल बक्सर एवं डुमरांव नगर परिषद के लिए राज हाई स्कूल डुमरांव में अवस्थित है।
शिक्षक निर्वाचको की कुल संख्या 1871 है। जिसमें पुरुष 1518 एवं महिला 353 है। शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 13 है। सभी मतदान केंद्र प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के वेश्म, अंचलाधिकारी के वेश्म एवं अधीनस्थ अन्य कार्यालय के कमरे एवं बक्सर नगर परिषद के लिए एमपी हाई स्कूल बक्सर एवं डुमरांव नगर परिषद के लिए राज हाई स्कूल डुमरांव में अवस्थित है।
मतदान बैलट बॉक्स के द्वारा दोनों पदों के लिए एक साथ होगा प्रत्येक मतदान केंद्र पर AMF (Assured minimum Fascility) (बिजली, पीने का पानी, फर्नीचर, रैंप, शौचालय, टेलीफोन एवं प्रतिक्षालय आदि) की व्यवस्था की जानी है।
02- गया स्नातक/शिक्षक द्विवार्षिक की निर्वाचन हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष में बनाया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 06183-223333 है। दिनांक 30 मार्च 2023 से दिनांक 1 अप्रैल 2023 तक कार्यरत रहेगा जो 24×7 कार्य करेगा। इसके वरीय पदाधिकारी विकास आयुक्त बक्सर एवं नोडल पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर है।
प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीडियोग्राफी किया जाएगा।
निर्वाचन में धन शक्ति को रोकने के लिए फ्लाइंग स्कॉट टीम का गठन किया गया है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं मतदाताओं को प्रभावित करने के किसी प्रयास की सूचना मिलने पर कार्यवाही करेगी।
अग्निशाम पदधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया के किसी भी प्रकार की आगजनी की आकस्मिक घटना से निपटने के लिए फायर टेंडर पूर्व से तैयारी हालत में रखेंगे। उनके पानी भरने के स्थानों को भी पूर्व से चिन्हित कर तैयारी हालत में रखें। अग्निशाम पदाधिकारी बक्सर संबंधित थाना में अग्निशमन वाहन तैयार हालत में रखेंगे एवं प्राप्त सूचना के आलोक में आवश्यक करवाई करेंगे।
कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि बिहार विधानसभा परिषद के 02- गया शिक्षक एवं 02- गया स्नातक निर्वाचन का द्विवार्षिक/उप निर्वाचन 2023 के मतदान तिथि 31 मार्च 2023 को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।
असैनिक शल्य चिकित्सक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि बिहार विधान परिषद के 02- गया शिक्षक एवं 02- गया स्नातक निर्वाचन का द्विवार्षिक उप निर्वाचन 2023 का मतदान तिथि को संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार सामग्री के साथ मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस तैयार हालत में रखेंगे एवं सूचना मिलने पर अभिलंब भेजेंगे। इसके साथ ही सभी संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक टीम जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार हालत में रखेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराव सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाए रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बिहार विधान परिषद के 02- गया शिक्षक एवं 02- गया स्नातक निर्वाचन का द्विवार्षिक/उप निर्वाचन 2023 में विधि व्यवस्था का संधारण के लिए धारा 144 लागू करेंगे।
बिहार विधान परिषद के संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में बक्सर अनुमंडल के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर (मो० 9473191241)/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो० 6207926802, 9431800090) एवं डुमरांव अनुमंडल के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव (मो० 9473191242)/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराव (मो० 6207926803, 9431800091) रहेंगे। अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त गश्ती दंडाधिकारी-सह-मतपेटिका संग्रहण दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी से लगातार संपर्क में रहेंगे एवं मतदान प्रारंभ होने से लेकर मतदान समाप्ति तक सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे तथा जिला नियंत्रण कक्ष को अवगत कराते रहेंगे। साथ ही आकस्मिक स्थिति में विधि व्यवस्था आदि संधारण करने हेतु अभिलंब संबंधित बूथ या स्थान के लिए प्रस्थान करेंगे। प्राप्त सूचना के अनुरूप यथोचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
बिहार विधान परिषद के 02- गया शिक्षक एवं 02- गया स्नातक निर्वाचन का द्विवार्षिक/उप निर्वाचन 2023 हेतु विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में डॉ० महेंद्र पाल उप विकास आयुक्त सह अपर समाहर्ता बक्सर (मो० 9431818347) एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर (मो० 9431800092) रहेंगे।
बिहार विधान परिषद के 02- गया स्नातक निर्वाचन मतदान केंद्रों पर स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु 15 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
टिप्पणियाँ