(जनशक्ति खबर) बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का विरोध, सड़क जाम; नीतीश-तेजस्वी मुर्दाबाद के लगे नारे।

 


(पटना)  बिहार के चर्चित और विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में उसके समर्थक सड़क पर उतर आए हैं। पूर्वी चंपारण में मनीष कश्यप के समर्थकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और चक्काजाम कर दिया।मोतिहारी के सुगौली में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मनीष कश्यप पर हो रही कार्रवाई को गलत बताया। सड़क पर हंगामा कर रहे लोगों ने मनीष कश्यप अविलंब रिहा करने की मांग की।


सड़क पर उतरे युवाओं ने टायर जलाकर आगजनी की और आवगमन ठप करा दिया। काफी देर तक रोड जा रहने से सड़क पर गाड़ियों की कतार लग गई। प्रदर्शनकारियों ने कार्ड पर लिखकर दावा किया कि हम मनीष कश्यप के साथ हैं और उन्हें जेल से बाहर निकालेंगे। उनके साथ सरकार गलत व्यवहार कर रही है।सड़क जाम कर रहे लोगों में बड़ी संख्या में युवक और किशोर उम्र के लड़के भी शामिल थे। हाथों में तख्ती लेकर सभी ने प्रदर्शन किया। तख्ती में नीतीश कुमार मुर्दाबाद, तेजस्वी यादव मुर्दाबाद और मनीष कश्यप जिंदाबाद जैसे नारे भी लिखे गए थे। लोगों ने मनीष कश्यप जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया।


यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ कथित हिंसा और मारपीट का फेक वीडियो बनाने और प्रसारित करने का आरोप है। शनिवार को पुलिस की दबिश के बाद आत्मसमर्पण कर दिया। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर मनीष कश्यप को बिहार के सबसे बड़े बेउर जेल में रखा गया है। आर्थिक अपराध इकाई और तमिलनाडु पुलिस दोनों मनीष कश्यप का रिमांड ले रही है। कश्यप के खिलाफ इकोनामिक ऑफेंस यूनिट बिहार और तमिलनाडु पुलिस में केस दर्ज है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।