(जनशक्ति खबर) जिलाधिकारी ने की जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक
(बक्सर) सोमवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में किया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर से उर्वरक की प्राप्ति/उपलब्धता/वितरण एवं भंडारण विगत वर्ष एवं वर्तमान वर्ष से संबंधित पर पृच्छा की गई।
जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि खुदरा विक्रेता को सप्ताहिक बिक्री प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से जिला गोपनीय शाखा बक्सर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही सभी खुदरा विक्रेताओं का बिक्री प्रतिवेदन रजिस्टर पर अद्यतन करने हेतु अपने अस्तर से अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव एवं सभी सहायक निदेशक जिला बक्सर को निर्देशित करेंगे एवं वर्ष 2022 एवं 2023 माहवार तुलात्मक लक्ष्य प्राप्ति वितरण एवं अंतशेष संबंधित प्रतिवेदन के साथ अगली बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर द्वारा अवगत कराया गया क्या जिला अंतर्गत कुल 266.96 क्विंटल गरमा बीज एवं 90 क्विंटल उड़द का बीज प्राप्त हुआ था जिसे किसानों के बीच ओटीपी के माध्यम से शत प्रतिशत वितरण कर दिया गया है। जिला अंतर्गत पुनः 176.96 क्विंटल गरमा मूंग बीज प्राप्त हुआ है जिसका वितरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
जिला पदाधिकारी के द्वारा भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया किए वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्मित चेक डैम का सामाजिक अंकेक्षण/सर्वे कृषि समन्वयक/मुखिया द्वारा कराया जाए एवं किसानों के बीच निर्मित चेक डैम के लाभ के बारे में प्रचार प्रसार किया जाए। वित्तीय वर्ष 2022-23 के कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें सहायक निदेशक भूमि संरक्षण बक्सर द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल 22 चेक डैम निर्माण का लक्ष्य है जिसमें से कुल 11 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष में कार्य प्रारंभ है। जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर द्वारा बताया गया कि फसल अवशेष प्रबंधन हेतु सभी प्रखंडों/पंचायतों में किसान सलाहकार/कृषि समन्वयक के माध्यम से पराली नहीं जलाने पशु चारा एवं उर्वरक शक्ति बढ़ाने हेतु प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा सुझाव दिया गया कि फसल अवशेष प्रबंधन हेतु किसान सलाहकार/कृषि समन्वयक/प्रखंड कृषि पदाधिकारी/मुखिया का संयुक्त रुप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन विकास आयुक्त बक्सर के अध्यक्षता में कराना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत विगत बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन नहीं प्रस्तुत करने के संबंध में काफी नाराजगी व्यक्त की गई निर्देशित किया गया कि प्रखंडवार कृषको द्वारा कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत जिस यंत्रों की मांग अधिक है, का प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर द्वारा अवगत कराया गया किए फसल सहायता अनुदान रबी वर्ष 2022-23 में जिले से कुल 5561 आवेदन प्राप्त हुआ है एवं अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने हेतु पंचायत स्तर पर दिनांक 24 मार्च 2023 एवं 25 मार्च 2023 को विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा लघु सिंचाई विभाग बक्सर से समीक्षा के क्रम में सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। पूर्व के बैठक के पश्चात आज तक उप विकास आयुक्त बक्सर की अध्यक्षता में मुखिया के साथ बैठक क्यों नहीं की गई एवं स्पष्टीकरण की मांग की गई। जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा कार्यपालक अभियंता सोन नहर/गंगा पंप नहर को निर्देश दिया गया कि किसान से सुझाव प्राप्त करते हुए नहरों के पानी के Range को Maximize करने पर जोर दिया जाए। जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर को विगत बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में प्रतिवेदन की मांग की गई जिस पर जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर द्वारा चिकित्सयक कर्मी का नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित नहीं करने पर काफी नाराजगी व्यक्त की गई। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि पशु चिकित्सालय कार्यालय के मुख्य द्वार पर पेंटिंग के माध्यम से पशु चिकित्सक, कर्मी का नाम एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अंकित कराते हुए फोटोग्राफ के साथ अगली बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता सोन नहर प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता गंगा पंप नहर बक्सर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ