(जनशक्ति खबर) बिहार इंटर परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी : आयुषी नन्दन ने साइंस में किया टॉप, कॉमर्स में सौम्या शर्मा और मनीष पाठक ने लहराया परचम।



(पटना)बिहार इंटर परीक्षा में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मार ली है। जानकारी मिल रही है कि साइंस विषय में आयुषी नन्दन ने टॉप किया है। तो वहीँ कॉमर्स में सौम्या शर्मा और रजनीश पाठक ने टॉप कर परचम लहराया।बता दें कि शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का रिजल्ट जारी किया है


साइंस कैटेगरी :-


आयुषी नंदन- खगड़िया- 94.8


हिमांशु कुमार- नालंदा- 94.4


शुभभ चौरसिया-औरंगाबाद- 94.4


अदिति कुमारी-सारण- 94.2


रामा भारती- अररिया-93.8साइंस कैटेगरी :-


आयुषी नंदन- खगड़िया- 94.8


हिमांशु कुमार- नालंदा- 94.4


शुभभ चौरसिया-औरंगाबाद- 94.4


अदिति कुमारी-सारण- 94.2


रामा भारती- अररिया-93.8


आर्ट्स कैटेगरी :-


मोहादेशा- पूर्णिया- 95


कुमारी प्रज्ञा-पूर्णिया-94


सौरभ कुमार- नालंदा-93.8


लक्ष्मी कुमारी- बक्सर-93.2


मोहम्मद शारीक- गोपालगंज- 93कॉमर्स कैटेगरी :-


सौम्या शर्मा- औरंगाबाद-95


रजनीश कुमार पाठक-औरंगाबाद- 95


भूमि कुमारी- सीतामढ़ी- 94.8


तनुजा सिंह-औरंगाबाद- 94.8


कोमल कुमारी- गया- 94.8बिहार इंटर परीक्षा में साइंस विषय में आयुषी नन्दन ने 474 लाकर टॉप किया है। तो कॉमर्स विषय में सौम्या शर्मा और मनीष पाठक ने 475 अंक लेकर टॉप किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में 1300585 छात्रों ने हिस्सा लिया इसमें से 10 लाख 18 हजार 948 परीक्षार्थी पास हुए हैं।


बिहार बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और रिजल्ट की घोषणा करेगी। इसके बाद सभी छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।