(जनशक्ति खबर) Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 81% छात्र पास, रुमाना अशरफ ने किया टॉप


 


bihar Board 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है, छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर देख सकते हैं। इस साल 81 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इनमें 21 स्टूडेंट्स टॉप 05 में शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद रुमाना अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया। उन्हें 500 में से 489 नंबर मिले हैं. उन्हें 97.8 फीसदी नंबर मिले हैं।


बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम में दूसरे स्थान पर नम्रता कुमारी रही हैं। उन्हें 486 नंबर मिले हैं। इसके बाद ज्ञानी अनुपमा भी दूसरे नंबर पर रही हैं, जिन्हें 486 नंबर मिले हैं। इन दोनों को 97.2 फीसदी अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे हैं। इसमें संजू कुमारी, भावना कुमारी, जयनंदन कुमार पंडित शामिल हैं। इन्हें 484 नंबर मिले हैं। उन्हें 96.8 फीसदी अंक मिले हैं।ये है 10वीं टॉपरों की लिस्ट


एमडी रुमाना अशरफ (माले इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा)- 489 अंक


नम्रता कुमारी (महिला निर्मला शिक्षा भवन एच/एस शाहपुर पति, भोजपुर) - 486 अंक


ज्ञानी अनुपमा (महिला प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद) - 486 अंक


संजू कुमारी (महिला हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा) - 484 अंक


भावना कुमारी (महिला उत्क्रमित एम एस डोनवार योगपति डब्ल्यू चंपारण, पश्चिम चंपारण) - 484 अंक


जयनंदन कुमार (पंडित माले पी बी हाई स्कूल लखीसराय) 484 अंक


स्नेहा कुमारी (महिला पटेल हाई स्कूल दाउदनगर, औरंगाबाद) - 483 अंक


नेहा प्रवीन (महिला टी एन गर्ल्स एच एस शिरनिया, खगड़िया) - 483 अंक।श्वेता कुमारी (महिला उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल नवीनगर, जमुई) - 483 अंक


अमृता कुमारी (महिला ज्ञानेश्वरी एच/एस गौरा, गोपालगंज) - 483 अंक


विवेक कुमार (माले बी टी हाई स्कूल किशनपुर समस्तीपुर) - 483 अंक


शुभम कुमार (माले सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई) - 483 अंक


इस साल फर्स्ट डिवीजन पास होने वाले छात्रों की संख्या 4,74,615 रही है। सेकेंड डिवीजन 5,11,623 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, अगर थर्ड डिवीजन पास होने वाले छात्रों की बात करें, तो उनकी संख्या 2,99,518 रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।