(जनशक्ति खबर)बिहार के बक्सर, पूर्णिया समेत सभी 38 जिलों में गुटखा-पान की बिक्री बैन।


 बिहार के पटना, बक्सर, पूर्णिया समेत सभी 38 जिलों में गुटखा-पान की बिक्री बैन। पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट----शराब बंदी वाले बिहार में अब गुटखा-पान की बिक्री भी बैन कर दी गई हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, बक्सर, पूर्णिया समेत सभी 38 जिलों में अगले एक साल तक गुटका-पान मसाला की बिक्री बैन रहेगी, इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं। के अनुसार खाद्य संरक्षा आयुक्त के सेंथिल कुमार की ओर से इस बाबत आदेश जारी किया गया है। जिसके ये कहा गया है गुटखा व पान मसाला के बिक्री, उत्पादन, भंडारण, वितरण, परिवहन, बिक्री के लिए प्रदर्शनी आदि एक साल के लिए प्रतिबंध रहेगा।


बता दें की यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया हैं। यानि की बिहार में अब गुटखा व पान मसाला की बिक्री के साथ साथ उत्पादन और भंडारण भी नहीं होगा। साथ ही साथ किसी डिस्प्ले पर गुटखा व पान मसाला की बिक्री के लिए प्रदर्शनी नहीं होगी। 


बिहार सरकार ने लोगों की स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में गुटखा व पान मसाला पर प्रतिबंध लगाया हैं। इसका पालन सभी लोगों को अनिवार्य रूप से करना होगा। इसका पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।