(जनशक्ति खबर) शांति पूर्ण से सम्पन्न हुआ विधान परिषद की गया स्नातक निर्वाचन चुनाव।52.22 प्रतिशत वोट पड़े।
(बक्सर) शुक्रवार को जिलापदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर श्री दीपक बरनवाल के द्वारा बिहार विधान परिषद 02- गया शिक्षक एवं 02-गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक/उप निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं स्वच्छ संपन्न कराने हेतु विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा एमपी हाई स्कूल बक्सर, राज हाई स्कूल डुमरांव, डुमराव प्रखंड, नावानगर प्रखंड एवं इटाढ़ी प्रखंड के मतदान केंद्रों पर हो रहे मतदान का निरीक्षण किया गया। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कार्य कराया जा रहा था।
नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचनानुसार बिहार विधान परिषद 02- गया शिक्षक में 1576 (83.16%) मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें पुरुष मतदाता 1280 (83.93%), महिला मतदाता 274 (79.19%) है। 02- गया स्नातक में कुल 6331 (52.22%) मतदाताओ ने मतदान किया। जिसमें पुरुष मतदाता 5387 (55.24%), महिला मतदाता 944 (39.81%) है।
सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपन्न हुआ।
टिप्पणियाँ