जनशक्ति खबर(बक्सर)चौगाईं।डीएम साहब अब तो चौगाईं(नावाडीह)का पानी समस्या का निदान करा दीजिए।मुख्यमंत्री जी का मेल आया।


 डीएम साहब।आब तो चौगाईं(नावाडीह)के ग्रामीणों का पानी निकास का निदान करा दीजिए।मुख्यमंत्री साहब का मेल आया है।


(बक्सर)चौगाईं।एक तरफ मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा जनता के समस्यायों के निदान के लिए बिभिन्न गांव में जिलाधिकारी का जनता दरबार लगाया जा रहा है।दूसरे तरफ एक सूबे की मुख्यमंत्री को एक मुहल्ले की पानी की निकास के लिए बक्सर जिलाधिकारी को दो बार मेल करना पड़ रहा है।फिर भी नही सुनी जा रही है।जानकारी के अनुसार बिहार के बक्सर जिला के पूर्ब मुख्यमंत्री श्री सरदार हरिहर सिंह एवं बिहार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र सिंह के पैतृक गांव चौगाईं(नावाडीह)में पानी का निकास का समस्या बर्षो से बनी है।पानी का निकास नही होने से नुह्ल्ले के पानी बाहर गढ़े में जमा रहता है।थोड़ी सी बरसात होने पर पानी रोड पर भर जाता है।जिससे जमा पानी बदबु देने लगता है।जिससे ग्रामीणों को हैजा एवं विबिन्न प्रकार बीमारियों का डर बना रहता है।इसको लेकर मुहल्लेवासियो ने जनप्रतिनिधियो से लेकर प्रखण्ड मुख्यालय तक गुहार लगा चुके है फिर भी इस समस्या का निदान नही हो पाया।इसको लेकर पत्रकार सह जनशक्ति का  बक्सर जिला वार्डसदस्य अध्यछ रजनीश प्रताप सिंह उर्फ गोलू सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीशकुमार को जनवरी माह में और फिर जुलाई माह में एक लिखित आवेदन दिया।जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने संज्ञान लेते हुए बक्सर जिलाअधिकार को मेल भेज को जल्द से जल्द इस मम्मले को हल करने की बात कही है।वही रजनीश ने जिलाधिकारी साहब को भी पत्र लिख पानी की समस्या को हल निकालने की गुहार लगायी है।अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री के आदेशो का पालन करते हुए ग्रामीणों की पानी की निकास की समस्या का हल हो रहा है या।उस आदेश को दरकिनार किया जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।