24 सालो से न्याय की आस में बैठे है राजस्थान के 1998 के चयनित में वंचित शिछक।वंचितों को कब मिलेगा न्याय।
24 सालो से न्याय की आस में बैठे है राजस्थान के 1998 के चयनित में वंचित शिछक।वंचितों को कब मिलेगा न्याय।
(उपेन्द्र सिंह)एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेरोजगारी और युवाओ की रोजगार को लेकर देश के प्रधानमंत्री को हमेशा घेरते रहते है,दूसरी तरफ राजस्थान जहाँ कांग्रेस की सरकार है वहाँ की 1998 की चयनित शिछक अपनी न्याय की आस में टकटकी लगाए 24 सावन पार कर चुके है फिर भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी चुपी साधे हुए है।1998 के चयनित शिछको की माने तो उससमय चयनित में बहुत फर्जीवाड़ा हुआ था।कम अंक वाले और फर्जी डिग्री वाले को ज्वाइन कराया गया था।वही अधिक अंक वाले को चयन से दरकिनार किया गया था।इसके बिरोध वंचित शिछको ने कोर्ट की शरण ली।कोर्ट के द्वारा बार बार आदेश के बाद बिभाग द्वारा झूठी जानकारी देकर वंचित रखा जा रहा है।इन चयन में वंचित शिछको ने जयपुर में 165 दिन का धरना भी दिया गया था।सरकार द्वारा झूठा आश्वाशन देकर धरना खत्म कर दिया गया था।लेकिन अभी तक उनसभी को नही ज्वाइन कराया गया।वही 1998 के चयनित से वंचित सैकड़ो शिछक अपनी ट्विटर के माध्यम से सरकार को कोस रहे है।वही राहुल गांधी जी से अपनी न्याय की मांग रहे है।वंचित शिछको की माने अगर सरकार इस मामले में संज्ञान नही ले रही है तो हमसभी सरकार के खिलाफ हम आंदोलन करेंगे।
टिप्पणियाँ