सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती शुरू कराने को लेकर जनशक्ति ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
जनशक्ति संगठन बक्सर में नीतीश कुमार का पुतला फुंका
सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती शुरू कराने की किया मांग
बक्सर- युवा, बेरोजगार व बिहारियों से नीतीश कुमार द्वारा किए गए 19 लाख रोजगार की वादा की वादा खिलाफी के कारण बिहार सरकार के खिलाफ जनशक्ति संगठन द्वारा आज बक्सर से "जन संग्राम" का आगाज किया गया। बिहार सरकार के सभी विभागों के सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों पर भर्ती शुरू कराने के लिए जनशक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष राजन कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह के नेतृत्व में बक्सर रेलवे स्टेशन के पास से रोड मार्च निकाल कर अम्बेडकर चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। रोड मार्च में कार्यकर्ता सरकारी नौकरी में जल्द भर्ती शुरू कराने की नारा लगा रहे थे और सरकार के खिलाफ आक्रोशित नजर आए। अम्बेडकर चौक पर पुतला दहन के बाद मौके पर उपस्थित संगठन के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने कहा कि आज की राजनीति में झूठ, झांसा और जुमला अपनी पैठ बना चुका हैं और सारे नेता इसी का सहारा लेकर अपनी चुनावी नैया पार लगाते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी 2020 के विधान सभा चुनाव में युवा व बिहारियों से वादा किए थे कि सत्ता में आऊंगा तो 19 लाख रोजगार दूंगा जिसमें करीब चार लाख सरकारी नौकरियां होगी जो सरकारी पद खाली हैं। पर दो वर्ष बीत गया कोई बहाली नहीं हुई , किसी युवा बेरोजगार को नई नौकरी नहीं मिली। युवा बेरोजगारों को सरकार द्वारा ठगा गया क्योंकि युवा नीतीश कुमार पर भरोसा कर बैठें। आखिर बिहार सरकार सरकारी नौकरी में जो रिक्त पद है उस पर भर्ती क्यों नहीं कर रहीं है जबकि युवा बेरोजगार डिग्रियां लेकर बैठे है और उनका उम्र ओभर हो रहा हैं।
हमलोग सरकार की इसी वादा की वादा खिलाफी के खिलाफ अब रोड पर आयें हैं। अब युवा वर्ग व बिहारी बर्दास्त नहीं करेगें आखिर भविष्य का जो सवाल हैं। आज बक्सर की धरती से "जन संग्राम" का आगाज किया जा रहा है जो चरणबद्ध तरीके से पूरे बिहार में चलेगी और तब तक चलेगी जब तक सरकार सरकारी नौकरियों में सभी पदों पर भर्ती शुरू नहीं करती। वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजन कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह ने कहा कि सरकार की वादा खिलाफी और धोखा के खिलाफ हमलोग सरकार का पुरजोर विरोध करेंगे जब तक सरकार अपना वादा पूरा युवाओं को रोजगार नहीं देती। रोड मार्च व पुतला दहन कार्यक्रम में विश्व हिंदू जागरण अभियान बिहार प्रदेश प्रमुख अश्वनी राय, अभिराम दास अयोध्या, युवा जिलाध्यक्ष राजू यादव, युवा संगठन सचिव प्रमोद कुमार उर्फ बुलबुल, पंचायत सदस्य मोर्चा के जिलाध्यक्ष रजनीश प्रताप उर्फ गोलू, पंडित सिंह, शिव जी मल्लाह, लालजी गोड़,विपिन कुमार,प्रिंस राय, सोनू यदुवंशी, मंजय राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ