सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती शुरू कराने को लेकर जनशक्ति ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

जनशक्ति संगठन बक्सर में नीतीश कुमार का पुतला फुंका सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती शुरू कराने की किया मांग बक्सर- युवा, बेरोजगार व बिहारियों से नीतीश कुमार द्वारा किए गए 19 लाख रोजगार की वादा की वादा खिलाफी के कारण बिहार सरकार के खिलाफ जनशक्ति संगठन द्वारा आज बक्सर से "जन संग्राम" का आगाज किया गया। बिहार सरकार के सभी विभागों के सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों पर भर्ती शुरू कराने के लिए जनशक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष राजन कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह के नेतृत्व में बक्सर रेलवे स्टेशन के पास से रोड मार्च निकाल कर अम्बेडकर चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। रोड मार्च में कार्यकर्ता सरकारी नौकरी में जल्द भर्ती शुरू कराने की नारा लगा रहे थे और सरकार के खिलाफ आक्रोशित नजर आए। अम्बेडकर चौक पर पुतला दहन के बाद मौके पर उपस्थित संगठन के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने कहा कि आज की राजनीति में झूठ, झांसा और जुमला अपनी पैठ बना चुका हैं और सारे नेता इसी का सहारा लेकर अपनी चुनावी नैया पार लगाते हैं। बिहार के मुख्यमं...