युवा जनशक्ति मोर्चा बक्सर का हुआ विस्तार, विनय बक्सर नगर व मनोज बने ब्रह्मपुर प्रखंड का अध्यक्ष

बक्सर- जनहित में जन संग्राम की तैयारी में जनशक्ति संगठन के युवा मोर्चा की बक्सर जिला इकाई अपना विस्तार में तेजी लाई हैं, बक्सर जिलाध्यक्ष राजू यादव ने विनय कुमार को बक्सर नगर व मनोज यादव को ब्रह्मपुर प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष बनाया हैं, जिसकी सूचना जिलाध्यक्ष राजू यादव व जिला युवा संगठन सचिव प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से पत्र जारी कर दी। विदित हो कि जनशक्ति सरकार के विरुद्ध जन संग्राम का ऐलान कर चुका है जिसका आगाज 2 जून को बक्सर से रोड मार्च व पुतला दहन कर किया जायेगा। जनशक्ति सरकार से मांग कर रही है कि बिहार सरकार के सभी सरकारी विभागों की नौकरियों में रिक्त पदों पर अविलंब भर्ती शुरू किया जाए, क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2020 की बिहार विधान सभा के चुनाव के वक्त बिहारियों व बेरोजगारों से वादा किए थे कि हम दोबारा सत्ता में आने पर 19 लाख रोजगार देंगे। और 2 साल बीत जाने पर भी सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों पर भर्ती शुरू नहीं हो सकी। इसलिए जनशक्ति बेरोजगार व जनहित में जंग का ऐलान कर चुका है जिसकी तैयारी पर जोरो पर हैं