जनशक्ति की मुहिम रंग लाई।अब पंचायत प्रतिनिधियों को लाइसेंस देगी बिहार सरकार।।
उपेन्द्र सिंह।जनशक्ति एक ऐसा संगठन है जहाँ भी गलत होता है वहाँ खड़ा होकर अपनी आवाज बुलंद करता है।और इस आवाज को जनशक्ति के हज़ारो साथी मुहीम चलाकर आवाज को बुलन्द करते है।बीते महीने बिहार में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था।चुनाव की रिजल्ट आने के कुछ ही दिनों बाद अपराधियो ने पंचायत प्रतिनिधियों को हत्या कर दी।इसको देखते हुए बक्सर जिला जनशक्ति के वार्ड सदस्य अध्यछ ने अपनी लेटर पैड पर माननीय नितीश जी से बिहार के सभी मुखिया और वार्ड सदस्य को लाईसेंस निर्गत करने की मांग की थी।और इस मुहीम को ट्विटर पर जनशक्ति के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने मुहीम चलाया।जिससे सोई हुई सरकार की नींद खुली और सरकार ने बिहार के हर मुखिया को अपनी जान की रक्छा करने के लिए लाईसेन्स देने की बात कही।पंचायती राज्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि 2 लाख 57 हजार हमारे प्रतिनिधि है।उनकी सुरछा की चिंता सरकार लगतार कर रही है।जितने के बाद कुछ मुखिया की हत्या हो गई थी।ऐसे में उनकी सुरछा की लगतार सवाल उठ रहे थे।उठे सवाल पर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।कि उनको हथियार का लाईसेंस निर्गत किया
जायेगा।ताकि वो अपनी सुरछा कर सके और अपनी पंचायत में काम करा सके।राज्य मंत्री ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की सुरछा पर सरकार लगतार काम कर रही है।वही उन्होंने बताया कि जिन प्रतिनिधि की हत्या हुई उसको स्पीडी ट्रायल करा के जल्दी न्याय दिलाया जाएगा।
टिप्पणियाँ