सरदार हरिहर सिंह पुण्यतिथि मनाया गया।
उपेन्द्र सिंह(पटना) जनशक्ति कार्यकर्ताओ ने बिहार के पूर्ब मुख्यमंत्री शाहबादी शेर श्री सरदार हरिहर सिंह के 10 मार्च को पुण्यतिथि उनके पैतृक गाँव बक्सर जिला के चौगाईं गांव में धूम धाम से मनाया।इस अवसर पर जनशक्ति के कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रधांजलि अर्पित कीए और
महान स्वतंत्रता सेनानी व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार हरिहर सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन व विनम्र श्रद्धांजलि दिए।
उक्त अवसर पर जनशक्ति के राषटीय अध्यछ श्री रबिन्द्र सिंह शाहबादी ने कहा की मौजूदा सरकार इस महान ब्यक्तित्व को भुला दिया है।ऐसे महान ब्यक्तित्व जिसका पूरा राजनितिक जीवन सफ़ेद कपड़े की तरह साफ सुथरा था।जिसकी इमानदारी के बदौलत गांधी जी ने सरदार की उपाधि दी थी।आज पूरे प्रदेश में इनके नाम का प्रतिमा नही है।इतना तक उनके पैतृक गांव चौगाईं में भी कोई प्रतिमा नही है।जबकि सरदार साहब एक मामूली आदमी नही थे।एक मुख्य
मंत्री के साथ एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे।वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के करीबी में एक थे।वही समाजसेवी जनशक्ति के जगदीश सिंह ने कहा कि
महान स्वतंत्रता सेनानी व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री शाहाबादी शेर सरदार सरदार हरिहर सिंह हमेशा देश व समाज के लिए संघर्ष किये, सभी के लिए सामान रुप से कार्य किये, राष्ट्रवाद व समाजवाद उनके सोच व कार्यों में था, उन्होनें कभी भी जाति व धर्म की राजनीति नही की, वो सबके थे ,सभी उनके थे । पर उनकी मृत्यु के बाद उन्हें भूला दिया गया। सरकार भी भूला दिया, समाज भी भूला दिया । पता नही उनका कसूर क्या था ।
सरकार द्वारा भुलाए जाने की एक ही कसूर दिख रहा है। वो दलित महदलीत समाज से नही थे।कास अगर दलित समाज से होते तो सरकार उनकी अनेकों प्रतिमा लगवा चुकी होती, रोड चौक का नाम उनके नाम पर होता, सरकार उनकी पुण्यतिथि व जयंती भी मनाती । पर दलित महदलीत समाज से सरदार हरिहर सिंह का न आने के कारण आज उनकी मृत्यु के लगभग 33 वर्षों बाद तक तक न उनकी पुरे बिहार मे कोई प्रतिमा लग पाई न उनके याद में कोई चीज रह गई है । इस अवसर पर जनशक्ति के कार्यकारी जिलाध्यछ राजन सिंह(टिंकू सिंह)बक्सर जिला युवा अध्यछ राजू यादव,वार्डसदस्य के जिलाध्यछ सह पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह उर्फ गोलू सिंह।वार्ड सदस्य के चौगाईं प्रखण्ड अध्यछ अभय सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता थे।
टिप्पणियाँ