संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर)चिंता की बात_बिहार में आई लिंगानुपात में कमी, प्रदेश में लड़कियों की संख्या प्रति 1000 पर भोजपुर में 10 तो बक्सर में हुई 7 की कमी।

चित्र
 बिहार में लड़कियों के अनुपात में कमी आने की खबर से सरकार की चिंता बढ गई। दरअसल, सरकार की यह पहल रही है कि लिंगानुपात को समानुपातिक किया जाए। लेकिन उसके ठीक उलट लड़कियों के अनुपात में कमी दर्ज की गई है।हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम यानी एचएमआईएस के जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में लड़कियों की संख्या प्रति 1000 पर केवल 882 ही रह गई है। यह अनुपात 2022-23 के 894 और 2021-22 में 914 से बेहद कम हो गया है। कई जिलों में तो स्थिति और भी बदतर है। समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव सह महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हारा ने हाल ही में सभी जिलाधिकारियों और विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लड़कियों की घटती संख्या पर चिंता जाहिर की थी। एचएमआईएस के हवाले से बताया है कि कुछ जिलों में प्रति हजार लिंगानुपात में सुधार भी हुआ है, लेकिन अधिकतर जिलों में कमी चिंता का कारण है। एचएमआईएस के आंकड़ों के अनुसार मुजफ्फरपुर में प्रति हजार बेटियों की संख्या में 26 की कमी आई है। पटना जिले में प्रति हजार 27 बेटियों की कमी आई है। बता दें कि मुजफ्फरपुर में पिछले साल लिंगानु...

(जनशक्ति खबर) पप्पू यादव को धमकाने वाला हुआ गिरफ्तार,लॉरेंस विश्नोई से कोई नहीं संबंध।

चित्र
 उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट। पूर्णिया के सांसद श्री पप्पू यादव बाबा सिद्धकी के हत्या के बाद मीडिया में बने हुए है।अभी कुछ दिन   से लॉरेंस विश्नोई और पप्पू यादव की   खबर मीडिया के सुर्खियों में रहा।वही बाबा सिद्धकी के हत्या के बाद पप्पू यादव लॉरेंस विश्नोई को धमकाया था उसके बाद सांसद पप्पू यादव के निजी no पर धमकाया गया।पुलिस की जांच में पता चला है कि पप्पू यादव को जिसने कथित तौर पर धमकी दी थी, उसका लॉरेंस विश्नोई से कोई संबंध नहीं रहा है. हां, पप्पू यादव के कई करीबी लोगों से उसका पहले से संबंध जरूर रहा है. पुलिस कह रही है कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति से पूछताछ में कई और राज सामने आयेंगे. कौन है धमकी देने वाला? पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर उस व्यक्ति को मीडिया के सामने पेश किया, जिसने पप्पू यादव को धमकी दी थी. जिस मोबाइल से उसने धमकी दी थी, उसे भी दिखाया गया. पुलिस की गिरफ्त में आये व्यक्ति का नाम महेश पांडेय और वह दिल्ली का रहने वाला है. उसने दिल्ली से ही वाट्सएप कॉल के जरिये पप्पू यादव को धमकी दी थी. पप्पू यादव के करीबी लोगों से रहा है...