(जनशक्ति खबर)चिंता की बात_बिहार में आई लिंगानुपात में कमी, प्रदेश में लड़कियों की संख्या प्रति 1000 पर भोजपुर में 10 तो बक्सर में हुई 7 की कमी।

बिहार में लड़कियों के अनुपात में कमी आने की खबर से सरकार की चिंता बढ गई। दरअसल, सरकार की यह पहल रही है कि लिंगानुपात को समानुपातिक किया जाए। लेकिन उसके ठीक उलट लड़कियों के अनुपात में कमी दर्ज की गई है।हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम यानी एचएमआईएस के जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में लड़कियों की संख्या प्रति 1000 पर केवल 882 ही रह गई है। यह अनुपात 2022-23 के 894 और 2021-22 में 914 से बेहद कम हो गया है। कई जिलों में तो स्थिति और भी बदतर है। समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव सह महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हारा ने हाल ही में सभी जिलाधिकारियों और विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लड़कियों की घटती संख्या पर चिंता जाहिर की थी। एचएमआईएस के हवाले से बताया है कि कुछ जिलों में प्रति हजार लिंगानुपात में सुधार भी हुआ है, लेकिन अधिकतर जिलों में कमी चिंता का कारण है। एचएमआईएस के आंकड़ों के अनुसार मुजफ्फरपुर में प्रति हजार बेटियों की संख्या में 26 की कमी आई है। पटना जिले में प्रति हजार 27 बेटियों की कमी आई है। बता दें कि मुजफ्फरपुर में पिछले साल लिंगानु...