(जनशक्ति खबर) नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म,46 एजेंडों पर लगी सरकार की मुहर।

मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 46 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है।पर्यटकों की सुविधा के लिए राजधानी पटना में 3 पांच सितारा होटलों के निर्माण एवं संचालक की स्वीकृति दी गयी है। वही ग्रामीण कार्य विभाग में संविदा के आधार पर 231 सहायक अभियंता (असैनिक) के नियोजन को स्वीकृति मिल गयी है। दरभंगा के बहादुरपुर अंचल के बलिया मौजा, खाता संख्या-174 और थाना संख्या-120/02 में स्वास्थ्य विभाग, बिहार की रकबा- 37.31 एकड़ जमीन भारत सरकार को एम्स बनाने के लिए निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। वही बिहार उच्च न्याय सेवा(संशोधन) नियमावली 2024 को स्वीकृति दी गयी है। वही जमुई के झाझा, सिमुलतल्ला स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चमक लाल वैद्य को 19 दिसंबर 2007 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सरकारी सेवा से बर्खास्त किया गया है। जबकि जमुई सदर अस्पताल के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि कुमार चौधरी को भी 14 सितंबर 2021 ...