(जनशक्ति खबर) 1 जुलाई से लागू तीन नए अपराधिक कानून के लिए बिहार पुलिस की विशेष तैयारी।

देश में 1 जुलाई 2024 से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो रहे हैं. नए कानूनों को बिहार में लागू करने को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह से तैयार है. साथ ही कार्ययोजना बनाकर इसके लिए पुलिस बल को पूरी तरह से तैयार किया गया है.बिहार पुलिस के अनुसार तीनों नए कानूनों के लिए राज्य के सभी थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें संबंधित थानाध्यक्षों के द्वारा स्थानीय नागरिकों को आमंत्रित कर तीनों नये आपराधिक कानून की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी दी जाएगी। थाना में पदस्थापित महिला पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रित नागरिकों को विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रमुख प्रावधानों के बारे में अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर बिहार पुलिस के द्वारा नये आपराधिक कानून के अंतर्गत किये गये बड़े बदलाव के संबंध में थानों को एक पुस्तिका उपलब्ध कराया गया है, जिसे थानाध्यक्ष के द्वारा आमंत्रित नागरिकों को भी उपलब्ध कराया जाएगा एवं इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। साथ ही राज्य के 25000 पुलिस पदाधिकारियों को नये आपराधिक कानून, विधि विज्ञान एवं डिजिटल पुलिसिंग में प्रशिक्षण दिए गये है. बिहार पुलिस के अन...